#Rahul सफल इंडिया प्रांगण में 251 दीप प्रजवल्लित की गई
दिनांक 5 अगस्त 2020 आज लगभग पांच सौ वर्षों से चले आ रहे लंबे संघर्ष के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' निर्माण हेतु अयोध्या में भूमि पूजन के साथ आधारशिला रखे जाने से पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल तो है ही साथ ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देशवासी फिर से एक बार दीप प्रज्वलित कर प्रकाश पर्व मनाने को तैयार हैं। इस अवसर पर सफल इंडिया संस्था के द्वारा आज शाम कांड्रा ब्रांच में सफल इंडिया प्रांगण में 251 दीप प्रजवल्लित की गई। साथ ही संस्था के गन्यवान लोगो के द्वारा कांड्रावासियो को इस मौके पर सम्मिलित हो दीप प्रज्वलित करने का आग्रह भी किया गया था। कार्यक्रम में सफल इंडिया सचिव प्रदीप महतो सह-सचिव राहुल कुमार मुख्य रूप में धर्मेंद्र धीरज , भास्कर दोसी,सुमन तिवारी , धनंजय , संटू विशाल, विष्णु, भोजोहरी, सहदेव, गुरुपदों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Nice
ReplyDeleteJai Shri Ram
ReplyDelete