74 वीं वर्षगांठ पर #स्वतंत्रता_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सफल इंडिया
सिन्द्री । #स्वतंत्रता दिवस की74 वीं वर्षगांठ पर कांड्रा बाजार स्थित सामाजिक व शैक्षणिक संस्था सफल इंडिया के अभिभावक स्वरूप आदरणीय मुरारी मोहन झा जी के द्वारा झंडातोलण किया गया । एवं राष्ट्रीय गीत गाया तथा आजादी में शामिल सभी वीरशहीदों को श्रधांजली अर्पित किया। सभी ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी। वंदे मातरम, भारत माता की जय का नारा लगाया बच्चों के द्वारा दो भाषण दिया गया हर साल की भांति इस साल बच्चो के लिए प्रोग्राम नही रखा गया इससे बच्चे के चेहरे पर मयूषी देखी गई लेकिन इस कोरोना काल मे देखते हुए सिर्फ झंडा तोलन किया गया सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण समाज के प्रति जिम्मेवारी को निभाने का काम किया। मौके पर मुख्य रूप से संस्था के सचिव प्रदीप महतो, सह-सचिव राहुल कुमार , भास्कर दोषी, धनंजय , सन्नी कुमार , सन्तु, राज, गुरुपदो,ओर महिलाओ में बिमला देवी, चंचला देवी,संतोषी देवी, सेनु देवी, सकीना बेगम ओर अन्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment
if you have any doubts, Please let me know