आज दिनांक 31/7 /2020 को सिंदरी कॉलेज सिंदरी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ने सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य को नई सत्र से पी.जी. एंव बी.एड की पढाई प्रारंभ किये जाने के संदर्भ में आवेदन पत्र दिया और बताया की सिन्दरी एवं बलियापुर के छात्र-छात्राऐं स्नातक स्तर की पढाई पुरी करने के बाद उच्च शिक्षा पी.जी. एव बी.एड कि पढाई के लिए कई वर्षो से दर-दर भटक रहे है। कॉलेज में पहले भवन नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा के लिए बाधा आ रहीं थी किन्तु अब नई भवन बनकर तैयार है। उच्च शिक्षा पी.जी. एव बी.एड के पढ़ाई करने धनबाद जाना पड़ता है जो की हर बच्चे के लिए संभव नही है हमारे पास ऐसा भवन बनकर तैयार है की पुरे राज्य में नही है सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य को कहा गया है की इसी साल शिक्षा पी.जी. एव बी.एड की पढ़ाई चालू हो जाये तो छात्र छात्राओं को कही और जाने की जरूरत नही होगी इस विषय सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य ने सकारात्मक जवाब दिया । मौके पर सफल इंडिया के सह-सचिव राहुल, सिंदरी कॉलेज सिंदरी छात्र शकिफ़ जाया आदि लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment
if you have any doubts, Please let me know